हाय रे मजबूरी :: खुले आसमान के नीचे रहने को गरीब परिवार अबोध बच्चों संग विवश

सकलडीहा (प्राइम समाचार टुडे ) ब्लाक अंतर्गत मनियारपुर बभनपुरा का एक ऐसा परिवार है जो खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है जबकि आवास को लेकर संबंधित अधिकारियोंको कई बार शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत भी कराया है इसके बावजूद भी ईमानदारी की बात करते आज तक ना तो इस परिवार को आवास का लाभ मिला नाहीं किसी अधिकारी ने इसकी सुध लेनी चाही
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड अंतर्गत मनियारपुर (बभनपुरा) निवासी सुशील राय अपनी पत्नी पूनम तथा दो बच्चों के साथ जर्जर मिट्टी के मकान में सालों से रह रहे हैं आवास का लाभ लेने के लिए गरीब परिवार ने ग्राम प्रधान से लेकर सेक्रेटरी, लेखपाल तक गुहार लगाई पात्र होने के बावजूद भी आज तक उस गरीब परिवार को आवास का लाभ नहीं मिल पाया समाजसेवी रोहित पाण्डेय द्वारा संबंधित मामले को लेकर कई बार क्षेत्रीय लेखपाल को अवगत कराया
इसके बावजूद कोई भी कार्रवाई नहीं की गई लापरवाही का आलम यह है कि इस बरसात में जर्जर मिट्टी के जर्जर मकान के नीचे परिवार कब बड़ी दुर्घटना का शिकार हो जाए कहा नहीं जा सकता अखिर गरीब परिवार अपने बच्चों संग गुहार लगाये तो किससे
इस बाबत खंड विकास अधिकारी केके सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है जल्द ही जांच करा कर पीड़ित परिवार को पात्र की स्थिति में आवास का लाभ दिया जाएगा