“ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत लूट, हत्या, बलात्कार, गौ-तस्करी और POCSO जैसे मुकदमों पर पैनी नजर को लेकर एसपी ने की बैठक

चन्दौली ( प्राइम समाचार टुडे )ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत चिन्हित अपराधों में दोषी अभियुक्तों के विरुद्ध अधिकतम/त्वरित दण्डात्मक कार्यवाही हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान केके तहतपुलिस नेसभागार में पैरोंकारों की बैठक ली साथ ही कार्रवाई को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया
पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा अपार के मुकदमें,लूट, हत्या, बलात्कार, गौ-तस्करी और POCSO जैसे मुकदमों पर पैनी नजर बनाये रखने व दोषसिद्धि की प्रक्रिया में तेजी लाने हेतु सभी थानों के पैरोकारों को (30 वर्ष से पुराने) वाले मुकदमों से सम्बन्धित सम्मन व एनबीडब्लू के सम्मन तामिला हेतु दिए गए निर्देश दिया
श्री लाग्हे ने कहा कि अपराध एवं अपराधियों पर कठोर कार्यवाही हेतु प्रभावी पैरवी करते हुए महिलाओं/बच्चियों से सम्बन्धित अपराधों में सम्मिलित अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने, सनसनीखेज वारदातों के अभियुक्तों जैसें -हत्या, लूट, डकैती, गैंगरेप, गौतस्करी, वाहन चोरों, मादक पदार्थ तस्करों आदि के जमानत पर बाहर आने कि सूचना तत्काल उच्च अधिकारियों को दिया जाए, जिससे उन पर सतर्क दृष्टि रखी जा सके। शासन द्वारा चलाए जा रहे “आपरेशन कन्विक्शन” अभियान के अंतर्गत जनपद स्तरीय चिन्हित अपराधों के वादों की प्रभावी पैरवी कर सजा दिलाने, पुलिस की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप थाना स्तर के टॉप टेन व हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त की हत्या के प्रयास व आयुध अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत अभियोग में जमानत हेतु दिये गये प्रार्थना पत्रों कि सूचना सम्बन्धित को देते हुए जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा सके इस दौरान जनपद के सभी थानों के पैरोंकर सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे