आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर करे निस्तारित-एसडीएम

सकलडीहा शनिवार को तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा व तहसीलदार राहुल सिंह के संयुक्त तत्वाधान में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान 72 शिकायतों में 6 समस्याओं का त्वरित निस्तारण कर दिया गया। शेष विभागीय अधिकारियों को निर्धारित समय से निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने बताया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस पर पड़ने वाली समस्या का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाये। शिकायत जिला या मुख्यमंत्री स्तर से आने पर संबधित विभाग और अधिकारी से स्पष्टीकरण लिया जायेगा। समय से पूर्व राजस्व, पंचायत और विवादों का निस्तारण कराये। इसके साथ ही पुलिस और तहसील कर्मी संयुक्त रूप से राजस्व मामलों का निस्तारण करे। इस मौके पर तहसीलदार राहुल सिंह, नायब तहसीलदार अमित सिंह, राजेन्द्र यादव,बीडीओ विजय कुमार,केके सिंह,एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय, राजेश सिंह, पूर्ति निरीक्षक विक्रांत श्रीवास्तव,कोतवाल संजय कुमार सिंह,देव चौबे,एसडीओ सतीश कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।