हाथरस कांड को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शोक संवेदना किया जाहिर
रिपोर्टिंग बाई– कृष्ण कुमार गुप्ता
चन्दौली डीडीयू नगर।( प्राइम समाचार टुडे ) शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कालीमहाल चौराहा पर जनपद-हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में मारे गये श्रद्धालुओं की आत्मा की शान्ति एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने हेतु कैंडिल जलाकर प्रार्थना की गई।
कांग्रेसजनों ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान हुई भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। हम सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। हम सभी योगी सरकार से अनुरोध करते हैं घायलों को हरसंभव चिकित्सा उपचार और प्रभावित परिवारों को राहत प्रदान करे। कार्यक्रम में मुख्यरूप से दशरथ चौहान, विजय गुप्ता, नेहाल अख्तर, रामसेवक पटेल, मृत्युंजय शर्मा, फैयाज अंसारी, राकेश राज, मोहन गुप्ता, संजय पांडेय, ऋषि दयाल, देवेश कुमार , रमेश सिंह,दिपक गुप्ता, प्रेमनाथ जायसवाल, धर्मवीर , महमूद आलम, सुधीर पाल आदि कांग्रेसजन शामिल थे।