खंड विकास अधिकारी ने नौनिहालों को मिड डे मिल के तहत पिलाया दूध

ग्राम शिक्षा समिति (SMC ) की बैठक के दौरान डीबीटी धनराशि के सदुप्रयोग करने की दी सलाह
सकलडीहा चंदौली।( प्राइम समाचार टुडे ) परिषदीय विद्यालयों मेंउच्च गुणवत्ता युक्त भोजन उपलब्ध हो इसके लिए शासन ने ब्लॉक स्तर पर कमेटी गठित कर मिड-डे -मिल के सफल संचालन को लेकर निर्देश जारी किए हैं इसी क्रम में परिषदीय विद्यालय आलमपुर में खंड विकास अधिकारी ने विद्यालय के बच्चों मे दूध का वितरण किया गया। साथ ही ग्राम शिक्षा समिति (SMC ) की बैठक में उपस्थित शिक्षकों सहित अभिभावकों को डीबीटी के धनराशि के सदुपयोग के बारे में विभिन्न प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराई गई।
बीडीओ के.के. सिंह ने कहा कि अगर आप लोग सरकार द्वारा दिए गए डीबीटी धनराशि का सदुपयोग करेंगे तो आपके बच्चे भविष्य में और भी शिक्षित और सुसज्जित रहेंगे।
जिलाधिकारी के निर्देश पर कंपोजिट विद्यालय आलमपुर में आयोजित ग्राम शिक्षा समिति (SMC ) की बैठक में खंड विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह सम्मिलित हुए l बैठक के दौरान खंड विकास अधिकारी केके सिंह ने कहा कि DBT योजनांतर्गत 1200 रूपये ड्रेस और जूता मोजा के लिए हस्ताँतरित किया गया है उपस्थित अभिवावको से धनराशि के सदुप्रयोग करने की सलाह दी और बच्चों को नियमित विद्यालय भेजनें के लिये कहा l इस मौके पर प्रधानाचार्या नीलम यादव , सहायक अध्यापक मदन सिंह, प्रीति सिंह, शिखा अग्रवाल, प्रियंका सिंह, राजीव रंजन सिंह, शिक्षा मित्र रीना भारती, अरविन्द यादव सहित काफ़ी संख्या में अभिवावक, रसोइया उपस्थित रही l