दुखद समाचारसमस्या
अचानक हृदय गति रुकने से मजदूर की मौत

सकलडीहा (प्राइम समाचार टुडे ) कस्बा के अम्बेडकर गांव निवासी गामा चौधरी उर्फ अरुण 54 की बुद्धवार की अलसुबह अपने घर के आंगन में कार्य करते समय अचानक तबियत बिगड़ने लगी वही परिजनों ने तबियत बिगड़ता देख तत्काल आनन फानन में ट्राली से सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले कर पहुचे वही चिकित्सक डॉ0 बीके प्रसाद ने इलाज के बाद मृत घोषित कर दिया।वही मौत की खबर सुनते ही परिजनों व पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
वही पत्नी उमरावती देवी पुत्र किशन व पुत्री जुली,बंदनी का रोरो कर बुरा हाल हो गया था। इस मौके पर ग्राम प्रधानपति राजेश सेठ,अर्जुन आर्या, बिनोद चौधरी, विपिन बिहारी,प्रमोद कुमार,सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।