दुखद समाचारशुभकामनाएं
रोशनी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने हाथरस में भगदड़ में मृतक लोगों को दी श्रद्धांजलि

रिपोर्टिंग बाई– कृष्ण मोहन गुप्ता
पीडीडीयू/चंदौली।( प्राइम समाचार टुडे ) हाथरस सिकंदराराऊ के फुलरई मुगलगढ़ी गांव में नारायण साकार हरि बाबा के सत्संग के दौरान मंगलवार को भगदड़ में सैकड़ों लोगो की मौत हो गई। देश और जनता जहां मर्माहत है वहीं इस घटना से दुःखी रोशनी पब्लिक स्कूल हरिशंकरपुर के छात्रों ने भाऊक मन से मौन व्रत रख मृत आत्माओं श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सतीश कुमार,पीयूष सिंह, रश्मि इक़बाल, जितेंद्र कुमार, बृजेश मुरारी,गोविंद पांडे ,मुकुल यादव, महेंद्र शर्मा ,गुलफ़शा शमीम, सविता सिंह, सुमन यादव, बुशरा नूरी ,रेखा ,विनीता चौबे, संजना यादव, सुजीत बनर्जी ,फिजा खान सहित सभी अध्यापक व अध्यापिकायें शोक सभा मे उपस्थित रहे।