बिना सूचना के सीमांकन करने पहुंचे लेखपाल और कानूनगो मौके पर दोनों पक्ष आपस में भिड़े मारपीट का सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सकलडीहा चंदौली( प्राइम समाचार टुडे ) क्षेत्र के धूसखास गांव में नाली और चकरोड सीमांकन के दौरान मंगलवार को दो पक्ष आपस में भिड़ गए तथा मारपीट का वीडियो जिसका सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसको लेकर पीड़ित ने कोतवाली में न्याय की गुहार लगाई है प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली अलीनगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा धूसखास में नाली व चकरोड का विवाद लंबे अरसे से चला आ रहा है जिसको लेकर प्रथम पक्ष द्वारा सीमांकन को लेकर कई बार प्रार्थना पत्र के माध्यम से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया वहीं मंगलवार को बिना सूचना दिए लेखपाल मिथिलेश व कानून को पन्नालाल विवादित स्थल पर पहुंच सीमांकन करने लगे पीड़ित रामजन्म यादव 55 वर्ष द्वारा बिना सूचना के सीमांकन को लेकर विरोध किया तो दूसरे पक्ष ने लाठी डंडे से मारकर लव-लुहान कर दिया
वायरल वीडियो में साफ तौर पर एक व्यक्ति को कई लोगों द्वारा पीटा जा रहा है जिसको लेकर पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाते हुए बताया कि लेखपाल और कानूनगो बिना मुझे सूचना दिए मौके पर पहुंचकर जबरदस्ती विपक्षियों से मिलकर मेरे खेत में सीमाकंन करने लगे किसी तरह मिली सूचना पर मौके पर पहुंचकर मेरे द्वारा सीमांकन को लेकर जानकारी की बात कही गई जिस पर दूसरे पक्ष ने मारना पीटना शुरू कर दिया बीच बचाव पर पुत्र आशीष 28 वर्ष को भी मारा पीटा गया घायल अवस्था में पीड़ित पक्ष ने प्राथमिक उपचार कराने के बाद लिखित तहरीर देकर विपक्षियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई जिस पर कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है इस बाबतप्रभारी निरीक्षक शेषनाथ पांडे ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तरफ से तहरीर प्राप्त हुआ है मामले की जांच कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा गौरतलब हो कि जमीनी विवाद के निस्तारण को लेकर जिलाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से प्रशासन और राजस्व टीम तथा दोनों पक्षों के मौजूदगी में सीमांकन तथा निस्तारण की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं इसके बावजूद राजस्व कर्मचारियों द्वारा बिना किसी सूचना के मौके पर पहुंचकर सीमांकन करने की कार्रवाई जिलाधिकारी की आदेशों को ठेंगा दिखाई देते दे रही है