अवैध बालू व गिट्टी भंडारण पर खनन अधिकारी ने मारा छापा, बड़ी मात्रा में गिट्टी और बालू मिला,लोडर सीज,ट्रैक्टर का चालान

सकलडीहा कस्बा में अवैध रूप से बालू व गिट्टी भंडारण की सूचना पर मंगलवार को खनन अधिकारी ने भारी पुलिस बल के साथ छापा मारा,जहा एक हाते में बड़े पैमाने पर बालू व गिट्टी पाया गया।इस दौरान खनन अधिकारी ने मौके से एक लोडर को सीज करते हुए ट्रैक्टर का चालान किया।वही इस बड़ी कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।खनन अधिकारी ने बताया कि बगैर लाइसेंस के यह एक कस्बा के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी द्वारा बिल्डिंग मैटेरियल के दुकानदार द्वारा भण्डारण किया गया था।
खनन अधिकारी गुलशन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सकलडीहा कस्बा के एक बिल्डिंग मैटेरियल दुकानदार द्वारा कस्बा के ही अलीनगर मार्ग पर एक हाते में बालू,गिट्टी सहित अन्य खनन सामग्री रख कर बिक्री की जा रही थी

लेकिन खनन विभाग से इसका पंजीयन नही था।जिसकी सूचना मिलने पर छापा मारा गया तो बड़ी मात्रा में अवैध भण्डारण पाया गया।साथ ही मौके से लोडर ट्रैक्टर व गिट्टी लदा ट्रैक्टर भी मिला।इस पर लोडर को पकड़ सकलडीहा पुलिस के सुपुर्दगी में दिया गया।जबकि ट्रैक्टर के चेचिस नंबर से ऑनलाइन चलान किया गया।
खनन अधिकारी ने बताया कि बगैर रजिस्ट्रेशन के भंडारण मिला।इसका मूल्यांकन कर जुर्माना लगाया जाएगा।उन्होंने कहा कि अवैध खनन व अवैध भंडारण पर आगे भी कार्यवाही होती रहेगी।
इस मौके खनन विभाग के अधिकारी एवं एसआई धर्मदेव सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी रहे।