SIS सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर व आफिसर की ब्लाक स्तर पर होगी भर्ती तिथियां हुई निर्धारित। जारी तिथियों में करें पंजीकरण

चंदौली( प्राइम समाचार टुडे ) SIS के डिप्टी कमांडेंट रजनीश राय ने बताया कि जनपद के सभी विकास खण्ड मुख्यालयो में एसआईएस इंडिया लि0 जौनपुर के तत्वाधान में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु शिविर का आयोजन किया जायेगा। एसआईएस इंडिया लि0 भारत की बहुराष्ट्रीय कम्पनी है। जो सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे भारत व विदेशो में कर रही है। इस शिविर में सुरक्षा सैनिक ,सुपरवाइजर व आफिसर ग्रेड की नियुक्ति की जायेगी।
शिविर का आयोजन कोविड-19 के प्रावधानो के तहत सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का प्रयोग के साथ किया जाना होगा। विकास खण्ड मुख्यालयो पर तिथिवार आयोजित शिविर के पूर्ण विवरण अनुसार तिथियां ब्लाक स्तर पर निर्धारित की गई है।
8 और 9 जुलाई को चहनिया ब्लॉक, 10 और 11 जुलाई को धानापुर ब्लॉक,
12 और 13 जुलाई को बरहनी ब्लॉक, 17 और 18 जुलाई को शहांबगंज ब्लॉक, 19 और 20 जुलाई को चकिया ब्लॉक, 21 और 22 जुलाई को नियमताबाद ब्लॉक,23 और 24 जुलाई को सकलडीहा ब्लॉक, 25 जुलाई को चंदौली ब्लॉक,26 जुलाई को नौगढ़ ब्लॉक में शिविर का आयोजन होगा।उन्होंने आगे बताया कि किसी ब्लॉक के अभ्यर्थी किसी भी ब्लॉक में भर्ती देख सकते हैं। जिला रोजगार सहायता अधिकारी द्वारा इन शिविरो के सफल आयोजन के लिए सभी खण्ड विकास अधिकारियो से अनुरोध किया गया है कि वे आपेक्षित सहयोग प्रदान करेंगे तथा भर्ती अधिकारी चंदन और सत्येंद्र कुमार द्वारा आयोजन को लेकर अपेक्षाओ के अनुरूप अपना सहयोगात्मक योगदान देंगे।
भर्ती अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर पद के लिए शारीरिक माप दण्ड जिसमें लम्बाई 168 सेंमी, सीना 80-85 सेंमी तथा उम्र 19 से 40 के बीच ,वजन 56 से ज्यादा 90 से कम, योग्यता हाईस्कूल पास होना चाहिए। उन्होंने इच्छुक बेरोजगार युवको को उक्त निर्धारित तिथिया अपनी सुविधानुसार संबंधित ब्लाको में निर्धारित शिविर में भर्ती हेतु प्रतिभाग कर सकते है जिसमें चयनित अभ्यर्थियो का पंजीकरण करने के लिए 350रू0 ऑनलाइन जमा करना होगा। पंजीकृत चयनियत अभ्यर्थियो को प्रशिक्षण अथवा ट्रेनिंग के लिए जौनपुर भेजा जायेगा, जहाँ प्रत्येक चयनित एवं इच्छुक उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के दौरान एक माह प्रशिक्षण के उपरान्त उन्हें तैनाती स्थलो पर सुरक्षा के कार्य में स्थाई तैनाती दिया जायेगा। जहाँ नौकरी के दौरान पीएफ ईएसआई, ग्रेच्युटी, इन्स्युरेन्स, पेंसन एवं अन्य। सुविधाएं शामिल रहेंगी