
आदित्य लांग्हे पुलिस अधीक्षक चन्दौली, अनिरूद्ध सिंह क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर द्वारा मुगलसराय थाना क्षेत्र के कस्बे में किया गया पैदल गश्त
चन्दौली ( प्राइम समाचार टुडे ) पुलिस अधीक्षक कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत लगातार क्षेत्र मेंशांति व्यवस्था स्थापित करने एवं अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को लेकर सक्रिय दिखाई दे रहे हैं
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे , क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर व थाना प्रभारी मुगलसराय व यातायात प्रभारी ने मुगलसराय थाना क्षेत्र अन्तर्गत मुगलसराय कस्बा, मुगलसराय स्टेशन में भारी पुलिस फोर्स के साथ पैदल मार्च किया। पैदल गश्त करते हुए एसपी ने आम जनमानस में सुरक्षा भावना का संचार किया। इस दौरान जगह-जगह खड़े संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की गई। एसपी ने सभी को चेताया कि कोई भी उपद्रव ना करें। अगर कोई ऐसा करता है तो आप पुलिस को सूचित करें, सूचना के आधार पर वांछित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी अगर आपके आसपास कोई उपद्रवी व्यक्ति किसी को परेशान करता है तो तत्काल आप पुलिस की सहायता ले सकते हैं और पुलिस आपका सहयोग करेगी। आपकी सतर्कता से न सिर्फ अपराध रुकेगा बल्कि क्षेत्र में शांति भी रहेगी। भ्रमण के दौरान क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह थाना प्रभारी संग यातायात सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे