जिलाधिकारी ने गुरैनी पंप कैनाल का किया निरीक्षण साथ ही गंगा नदी से हो रहे कटान का लिया जायजा

डीएम ने पिछले बार के जलस्तर के बारे में ली जानकारी
चन्दौली( प्राइम समाचार टुडे ) बरसात के दिनों में गंगा किनारे बसने वाले ग्रामीण तथा किसानों को बाढ़ आने पर कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिसको लेकर प्रत्येक वर्ष जिला प्रशासन एवं शासन विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सहयोग करती है वहीं सोमवार को जिलाधिकारी ने ने गुरैनी पंप कैनाल का किया निरीक्षण साथ ही गंगा नदी के से हो रहे कटान का जायजा लिया इस दौरान कटान रोकने हेतु संबंधित अधिकारियों को सभी संभव उपाय करने के दिए निर्देश
निरीक्षण के तत्पश्चात जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने चौपाल लगा कर किसानों की सुनी समस्याएं
जन चौपाल के दौरान किसानों ने निर्बाध विद्युत आपूर्ति की समस्याओं के बारे में जिलाधिकारी को कराया अवगत तथा खड़ंजा मार्ग ठीक कराने की मांग की जिलाधिकारी ने समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों को किया निर्देशित किया तथा बाढ़ के दृष्टिगत सभी तैयारियों को समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिया इस अवसर पर सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियन्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में गांव के किसान मौजूद रहे।