चहनियां में बन रहे हाइवे की सुस्त रवैये से खिन्न लोगों ने किया प्रदर्शन

चन्दौली चहनियां( प्राइम समाचार टुडे ) चहनियां तक हो रहे हाइवे निर्माण में सुस्ती से खिन्न होकर कस्बावसीयो ने प्रदर्शन कर चेतावनी दिया । विगत दो माह से मार्ग पर गिट्टी डालकर छोड़कर आगे खाली स्थान पर कार्य कर रहे है । चन्दौली से लेकर चहनियां क्षेत्र तक हाइवे का निर्माण हो रहा है । हाइवे मार्ग का निर्माण जहां पहले होना चाहिए वहां नही हो रहा है ।
प्रदर्शन कर रहे कस्बावासीयो में नीकु सिंह, विकास, कमलेश, रिंकू, शशि,जिया आदि ने कहा कि चहनियां कस्बा में विगत दो माह पहले दोनो पटरी को गढ्ढा करके गिट्टी भर कर छोड़ दिया है । जो कस्बावासीयो के लिए सिरदर्द बन गया है । बारिश होने के बाद दोनो पटरी में पानी भरने से लोग गिरकर घायल हो रहे है । ऊपर से धंधा भी चौपट हो गया है । कही नाली नीचे तो कही इतना ऊंचा कर दिये है कि सीढ़ी लगाकर लोगो को घरों में जाना पड़ता है ।
कस्बा में गिट्टी फैलाकर छोड़कर चले गये है । दो महीने से लोगो का चलना दुश्वार हो गया है । बाहर के बजाय यहां मार्ग पर ढलाई जरूरी है । कस्बा में मार्ग न बनने से दुकानदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।