समाजवादी पार्टी में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोनित पर औसाफ अहमद गुड्डू का दरियापुर में किया गया स्वागत

रिपोर्टिंग बाई- अलीम हाशमी
चहनियाँ/चंदौली( प्राइम समाचार टुडे ) विकास खंड चहनियाँ स्थित ग्राम सभा दरियापुर में प्रथम आगमन पर रविवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य व सतपोखरी दुलहीपुर निवासी औसाफ अहमद गुड्डू को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने प्रदेश कार्यकारिणी में सदस्य मनोनीत होने पर समाजवादी कार्यकर्त्ता व ग्रामीणों ने माला पहना कर स्वागत किया गया l
इस अवसर पर औसाफ अहमद नें कहा की माननीय अखिलेश यादव के नेतृत्व में पार्टी निरंतर आगे बढ़ रहा है लोकसभा चुनाव में समाजवादीपार्टी के 37 सांसद जीत हासिल करके देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी है l आने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा 2027 के चुनाव में समाजवादी पार्टी की बहुमत से सरकार बनेगी l माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी नें जीजो हमें जिम्मेदारी दी है मैं पार्टी की नीतियों को लोगों तक पंहुचा कर समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का काम करूँगा l
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, नफीस अहमद, सुभाष यादव, चंद्रशेखर यादव, जलालुद्दीन, शाहिद,फिरोज,मुहम्मद अकरम,रफत जमाल,आरिफ़,साकिब , अवधेश यादव प्रधान,वैस , फैज़,जिया, आरिफ़ जमाल, रिज़वान, मिस्बाह, राजन, जीशान,नसीर बीरेंद्र, बाबर,हारिस,कल्लन ,फारूक, आकिब ,आदि कार्यकर्त्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे l