कोतवाली पुलिस ने गोवंश तस्करो के विरूद्ध की गैगेस्टर एक्ट की कार्यवाही

चन्दौली पुलिस द्वारा संगठित, सक्रिय गिरोहबन्द अपराधियों के विरूद्ध निरन्तर कार्रवाई जारी
रिपोर्टिंग बाई – कृष्ण मोहन गुप्ता
चन्दौली( प्राइम समाचार टुडे ) पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने को लेकर अपने थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश जारी किये है
इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी सकलडीहा की समीक्षा बैठक में कड़ी कार्रवाई को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह द्वारा अपराधियों एवं गोवंश तस्करो के विरूद्ध कार्यवाही के क्रम में कोतवाली क्षेत्र से गोवंश तस्करी करने वाले अभियुक्तगण गैंग लीडर अमर विश्वकर्मा पुत्र बेचू विश्वकर्मा निवासी ग्राम माधोपुर थाना धीना जनपद चन्दौली व गैंग के सदस्य 1.अर्जुन गुप्ता पुत्र कन्हैया साहू निवासी ग्राम फेसुड़ा थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली 2.शेरु विश्वकर्मा पुत्र जयनरायण विश्वकर्मा निवासी ग्राम फेसुड़ा थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली के विरुद्ध धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधि0 1986 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। कार्यवाही करने में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह हे0का0 प्रेमबहादुर सिंह का0 गौरव पटेल