सीडीपीओ बाबू के पति की सड़क दुर्घटना में मौत

बाइक से पीडीडीयू नगर जा रहे थे ड्यूटी
सकलडीहा( प्राइम समाचार टुडे )सीडीपीओ कार्यालय सकलडीहा में तैनात लिपिक नूतन पटेल के पति रेलवे में तैनात शारदा रंजन की ड्यूटी जाते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई वहीं आसपास के लोगों ने घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकलडीहा लाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया मिली
जानकारी के अनुसार सकलडीहा सीडीपीओ कार्यालय में तैनात लिपिक नूतन पटेल के पति की पीडीडीयू नगर रेलवे विभाग में परिचालक डिपार्टमेंट में एस एम प्रथम के पद पर तैनात थे वहीं सकलडीहा अलीपुर तिराहे स्थित क्वार्टर से ड्यूटी के लिए जा रहे थे कि बथावर पुलिया के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गए उसी रास्ते जा रहे राहगीरों ने घायल अवस्था में देखा तो तत्काल टेंपो में लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकलडीहा ले आए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया घटना की हादसे से पत्नी व बच्चे लड़की स्मृति 13 वर्ष शिवमंगल पुत्र 4 वर्ष का रो-रो कर बुरा हाल है घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग सामुदायिक केंद्र पहुंचे इस घटना से पत्नी सहित बच्चों के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा वहीं दहाड़े मारकर पत्नी रो रही थी घटना की जानकारी पर भाजपा नेता पूनम चौहान व कांग्रेस महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह मृतक की पत्नी को ढाढस बधाया घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर पोस्टमार्टम हेतु अग्रिम कार्रवाई की