चोरी की 4 मोबाइल के साथ 3 चोर चढ़े जीआरपी के हत्थे

रिपोर्टिंग बाई–कृष्ण मोहन गुप्ता
चंदौली डीडीयू नगर (प्राइम समाचार टुडे) डीडीयू जंक्शन जीआरपी ने अल सुबह 3:30 बजे चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म संख्या 3/4 के पश्चिमी छोर से 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की चार मोबाइल बरामद कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार नित्य की भांति जीआरपी पुलिस प्लेटफार्म पर गस्त कर रही थी।
गस्त के दौरान जैसे ही प्लेटफार्म संख्या तीन चार के पश्चिम छोर स्थित लाइन सहित बाबा के सामने पहुंची कि पहले से खड़े तीन युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। जीआरपी के जवानों ने सभी को दौड़ाकर पकड़ लिया। उनकी जमा तालाशी ली गई तो उन लोगों के पास से कीमती चार मोबाइल सेट बरामद हुया। पूछताछ में लोगों ने बताया कि यह यात्रियों से चुराए गए मोबाइल फोन हैं। उन लोगों ने अपना नाम क्रमशः राहुल डोम 22 वर्ष पुत्र प्रकाश डोम निवासी चतुर्भुजपुर गंदा नाला रोड, सोमन मुसहर 21 वर्ष पुत्र सुक्कर मुसहर निवासी झोपड़पट्टी मानसनगर पोखरा व राजू विश्वकर्मा 26 वर्ष पुत्र दुर्जन विश्वकर्मा निवासी चकिया तिराहा सभी पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर बताया। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक जीआरपी सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि ये सभी शातिर चोर हैं। सभी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।