प्रधानाचार्य को दी गई भावभीनी विदाई

सकलडीहा (प्राइम समाचार टुडे) रविवार को सकलडीहा इंटर कॉलेज के निवर्तमान प्रधानाचार्य श्रीकृष्ण लाल श्रीवास्तव को विद्यालय के शिक्षकों ने सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी जानकारी के अनुसार कॉलेज के प्रधानाचार्य श्रीकृष्ण लाल श्रीवास्तव 31 मार्च को 39 वर्ष की सेवाकाल पूरा कर सेवानिवृत्त हुए इस दौरान कॉलेज परिवार ने समारोह आयोजित कर हर्षो उल्लास के साथ प्रधानाचार्य को विदाई दी वहीं शिक्षकों ने अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर विदा किया बताते चलें कि सेवानिवृत श्रीकृष्ण श्रीवास्तव ने शिक्षा विभाग में 39 वर्ष की सेवा प्रदान किए हैं 22 वर्ष प्रधानाचार्य के रूप में व स्काउट गाइड के जिला मुख्यायुक्त जैसे अहम पदों पर कार्यरत रहे तथा शासन स्तर पर संस्कृत पुरोधा का भी सम्मान प्राप्त होने का गौरव प्राप्त हो चुका है इस मौके पर डॉ प्रमोद कुमार पांडे, कमलापति पांडे, घनश्याम त्रिपाठी, राजीव श्रीवास्तव, सुरेंद्र कुमार, सत्यमूर्ति ओझा, दिलीप कुमार सोनकर, हंसराज, संतोष कुमार, त्रिभुवन नारायण, नित्यानंद, गायत्री देवी, राजबली, गिरीश चंद, अनिल कुमार, विजय कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य शिक्षक गण मौजूद रहे