नए सत्र के प्रवेश पर छात्रों का किया गया स्वागत

सकलडीहा( प्राइम समाचार टुडे) समग्र शिक्षा अभियान के तहत सोमवार को कम्पोजिट विद्यालय घरचित के शिक्षकों ने नए सत्र में प्रवेश छात्रों का विभिन्न स्वरूपों से स्वागत किया जानकारी के अनुसार परिषदीय विद्यालयों का 1 अप्रैल से नया शैक्षिक सत्र प्रारंभ हो गया है जिसमें बच्चों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है वहीं विद्यालय में अध्यनरत एवं नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं का विद्यालय शिक्षकों द्वारा फूल माला एवं अन्य गतिविधियों के माध्यम से स्वागत किया गया शिक्षिका गुंजा शर्मा ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों का दाखिला परिषदीय विद्यालयों में कराकर सरकार की योजनाओं का लाभ लेने का कार्य करें शासन स्तर पर परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के
अभिभावकों के खाते में गणवेश, बैग, जूता मौजा सहित अन्य सामग्रियों को खरीदने के लिए ₹1200 की धनराशि प्रदान की जाती है
शिक्षक अरविंद उपाध्याय ने कहा कि आज परिषदीय विद्यालय पूरी तरह से हाईटेक हो चुके हैं कॉन्वेंट स्कूलों को टक्कर देते हुए परिषदीय विद्यालयों के बच्चे प्रायोगिक परीक्षाओं में भी अपनी दक्षता का लोहा मानव रहे हैं इस मौके पर विद्यालय के समस्त शिक्षक गण मौजूद रहे