चुनाव में अनुपस्थित शिक्षक/शिक्षिकाओं के पर कार्यवाहीको लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, प्रतिनिधिमण्डल ने बीएसए को सौंपा पत्रक
चन्दौली (प्राइम समाचार टुडे )शुक्रवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, चन्दौली का जनपद स्तरीय प्रतिनिधिमण्डल लोकसभा चुनाव में अनुपस्थित शिक्षक/शिक्षिकाओं पर हुई कार्रवाई को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलकर शिक्षक/शिक्षिकाओं का पक्ष रखा| प्रतिनिधिमण्डल नें बताया कि इस जानलेवा गर्मी में हमारे अध्यापक भाइयों की विभिन्न समस्याएं रही जो किसी कारणवश चुनाव में उपस्थित नहीं हो सके,इसी चुनाव में दो अध्यापकों की जान चली गई,जबकि दूसरीओर हमारे ही अध्यापकगणों ने चुनाव सकुशल सम्पन्न कराया| प्रतिनिधिमण्डल नें विभिन्न समस्याओं को देखते हुए किसी भी शिक्षक साथियों तथा कार्मिकों पर कार्रवाई नहीं करने की बात कही जिसपर मुख्य विकास अधिकारी तथा बी०एस० ए० का सकारात्मक उत्तर दिया|प्रतिनिधिमण्डल में जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामइच्छा सिंह, मार्गदर्शक जिला कोषाध्यक्ष सच्चिदानंद पांडेय जिला महामंत्री उपेन्द्र बहादुर सिंह, तथा जिला उपाध्यक्ष धीरेन्द्र विक्रम सिंह सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे|