जल जीवन मिशन योजना ग्रामीणों के लिए बना अभिशाप ठेकेदार के लापरवाही से आए दिन हो रहे ग्रामीण चोटिल

चंदौली बबुरी ( प्राइम समाचार टुडे ) सभा हसनपुर कम्हरियाँ में बन रहे जल जीवन मिशन के तहत हर घर योजना के गांव-गांव में बिछाई जा रही पाइप लाइनों को डालने के बाद सड़कों की मरम्मत में लापरवाही देखने को मिल रही है जल जीवन मिशन ग्रामीण के लिए आए दिन अभिशाप के रूप में देखने को मिल रही है आपको बता दें कि 6 महीना पहले पाइप लाइन सड़क की खुदाई कर पाइप जमीन के अंदर डाल दी गई लेकिन अभी तक सड़क मरम्मत नहीं हो पाया सड़क मरम्मत न होने से एक दर्जन से अधिक गांव के लोगो को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा इसके विषय में जब ठेकेदारों से बात की जाती है तो सिर्फ उनका दो दिन का ही आश्वासन रहता है कि दो दिन में काम लग जाएगा ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह की बातें ठेकेदार 6 महीने से कर रहे हैं अभी बरसात हो गई है यह पता नहीं चल पा रहा है कि कहां पर रोड है कहां पर गड्ढे जिससे लोग चोटिल हो रहे हैं इसके विषय में ग्राम प्रधानपति रामटहल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ठेकेदार बात सुनने को तैयार नहीं है कुछ दिन पहले घटिया ईट्ट से निर्माण किया जा रहा था तो उपजिलाधिकारी ने कार्य को रोक कर फटकार लगाया था वहीं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का कहना है किजल्द से जल्द अगर रास्ते को दुरुस्त नहीं कर गया तोआंदोलन के लिए बात होना पड़ेगा बताते हैं चले कि जल जीवन मिशन योजना ग्रामीणों को राहत पहुंचाने के साथ-साथ शुद्ध पेयजल के लिए कराई जा रही है परंतु ठेकेदार के मनमानी से कर के दौरान खोदे गए गठन को इस तरह छोड़कर रख दिया जा रहा है जिसमें ग्रामीण चोटिल हो रहे हैं