कार्यवाही
परीक्षा के दौरान नकल सामग्री प्रयोग पर छात्रा रिस्टिकेट

सकलडीहा( प्राइम समाचार टुडे )इग्नू अध्ययन केंद्र 48047 सकलडीहा पीजी कॉलेज सकलडीहा को जनपद का केंद्र बनाया गया है परीक्षा के द्वितीय पाली में एक छात्रा द्वारा अनुचित साधन प्रयोग करते हुए पकड़ी गई महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडे ने अनुचित साधन प्रयोग पर छात्रा को रिस्टिकेट की कार्रवाई की साथ ही कहा है कि किसी भी हालत में परीक्षा की सुचिता और पारदर्शिता बनाए रखना पहली प्राथमिकता है परीक्षा के केंद्र अध्यक्ष प्रोफेसर शमीम राईन द्वारा परीक्षा के दौरान छात्रा को अनुचित साधन प्रयोग करते हुए पकड़ लिया जिसकी जानकारी प्राचार्य सहित विद्यालय प्रशासन को दी गई जिस पर विद्यालय प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए छात्रा को रिस्टिकेट कर दिया