निपुण लक्ष्य प्राप्ति पर शिक्षकों को किया गया सम्मानित

सकलडीहा (प्राइम समाचार टूडे) भारत सकलडीहा शनिवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र पर विकासखंड सकलडीहा के पांच भारत निपुण की प्राप्ति पर विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया जानकारी के अनुसार परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा गुणवत्ता सुधार एवं आधुनिक शिक्षा उपलब्ध कराने को लेकर कटिबद्ध है

वहीं भारत निपुण लक्ष्य योजना के माध्यम से कक्षा 1 से लेकर तीन तक बच्चों को बुनियादी शिक्षा की प्राप्ति का मानक किया गया है जिसमें विकासखंड सकलडीहा के पाँच विद्यालयों ने पूरा किया वही इस उपलब्धि पर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश कुमार राय ने विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को अंगवास एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
प्राथमिक विद्यालय सकलडीहा प्रथम के प्रधानाध्यापक हिमांशु कुमार पांडे ने कहा कि छात्रों के भविष्य को सजाने संवारने के लिए शिक्षक हमेशा अपनी क्षमता से भी बढ़कर योगदान देना देता है आज परिषदीय विद्यालयों में ऐसी प्रतिभाएं हैं जो विश्व पटेल पर अपनी छाप छोड़ रही हैं अभी हाल में ही राष्ट्रीय आविष्कार परीक्षा में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने अपना परचम लहराया है
खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि कॉन्वेंट स्कूल के तर्ज पर परिषदीय विद्यालयों में भी आधुनिक शिक्षा एवं नई तकनीकी शिक्षा के माध्यम से शिक्षा प्रदान करने का कार्य प्रशिक्षित शिक्षकों के माध्यम से किया जा रहा है शासन स्तर से बच्चों को निशुल्क ड्रेस, किताब एवं भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है
वही निपुण विद्यालय प्राथमिक विद्यालय सकलडीहा प्रथम, प्राथमिक विद्यालय जामडीह, प्राथमिक विद्यालय डिग्घी, प्राथमिक विद्यालय विशुनपुरा, प्राथमिक विद्यालय पिपरी के प्रधानाध्यापक हिमांशु कुमार पांडे, शैलेंद्र कुमार, मनोज यादव, ओमप्रकाश, प्रतिभा कुशवाहा को मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश कुमार राय ने अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया इस मौके पर विकासखंड सकलडीहा के शिक्षक मौजूद रहे