डिजिटल लिटरेसी व एआई पर आधारित पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन।


सकलडीहा राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देश के क्रम में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सकलडीहा, में डिजिटल लिटरेसी, कंप्यूटेशनल थिंकिंग कोडिंग एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित पांच दिवसीय प्रशिक्षण का प्रशिक्षुओं को डायट प्राचार्य द्वारा प्रमाण पत्र वितरित कर समापन किया गया। प्रशिक्षण के पांचवें दिन प्रशिक्षणदाता हिमांशु सिंह ने फोटो इंटरप्रेटर, साइबर सिक्योरिटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के महत्व और इसकी उपयोगिता पर चर्चा की गई। एआई के लॉन्च किए गए चैट जीपीटी, गूगल जैमिनी और सीओ पायलट के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।
डायट प्राचार्य लालजी यादव द्वारा प्रशिक्षण के आखिरी दिन समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा गया कि आज डिजिटल दौर में हम सभी तकनीकी के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं। शिक्षण के क्षेत्र में कोडिंग, डिजिटल थिंकिंग के साथ ही एआई के प्रयोग पर जोर दिया जा रहा है। जिससे आने वाले समय में शिक्षकों को तकनीकी रूप से दक्ष होने एवं उन्हें अपने को तकनीकी रूप से अपडेट रखने की आवश्यकता है। इस प्रशिक्षण के दौरान सीखे गये व अर्जित अनुभवों को सभी शिक्षक तन्मयता और मनोयोग से अपने शिक्षण के दौरान प्रयोग करें प्रशिक्षणोपरांत प्राचार्य द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया
गया। इस दौरान डायट प्रवक्ता डॉ० रामानंद कुमार, डॉ जितेन्द्र सिंह, केदार सिंह यादव व संदर्भदाता अभिषेक कुमार सिंह ,अभिनीत राय, राहुल राय ,वारिस कपूर , रामायण यादव, प्रदीप कुमार एवं विभिन्न विकास खंड के शिक्षकगण उपस्थित रहे।