
अंधेरा होने से राहगीरो सहित व्यापारियों को हो रही है काफी समस्या
चंदौली सकलडीहा( प्राइम समाचार टुडे ) सूबे के मुखिया एक तरफ जहां आमजन मानस के हित को लेकर लगातार एक्शन मोड मे दिखाई दे रहे हैं वहीं दूसरी तरफ विभागीय लापरवाही की भेंट चढ़ा महीनो से खराब हाई मास्ट लाइट शोपीस केन्द्र बना हुआ है ज्ञात हो कि सकलडीहा सघन तिराहे पर सांसद निधि से लगा हुआ स्ट्रीट लाइट महीनो से खराब पड़ा हुआ है जिसको लेकर स्थानीय लोगों द्वारा जनप्रतिनिधियों सहित विभागीय अधिकारियोंको समस्या से अवगत कराया इसके बावजूद भी समस्या जस का तस बना हुआ है जब कि राहगीरो सहित स्थानीय व्यापारियों को अंधेरा होने से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है कस्बा सहित व्यापारियों ने जिला प्रशासन से हाई मास्ट लाइट को जल्द से जल्द मरम्मत कराने की मांग की है