खेल मैदान की बाउंड्री नहीं बनने पर स्थानीय ग्रामीणों में नाराजगी
रिपोर्टिंग बाई सर्वेंद्र दुबे
नगर पंचायत हाटा अंतर्गत दुबे के सरैया में खेल मैदान की बाउंड्री नहीं बनने पर स्थानीय ग्रामीणों में नाराजगी
सन 2014 से लगातार गुहार लगा रहे हैं स्थानीय ग्रामीण एवं खिलाड़ी
खेल मैदान में होता है हमेशा टूर्नामेंट का आयोजन
भभुआ (प्राइम समाचार टुडे)चैनपुर प्रखंड नगर पंचायत हाटा अंतर्गत ग्राम दुबे के सरैंया मौजा हुमायु मर्दांन में खेल मैदान का स्टेडियम नहीं बनने के कारण ग्रामीण सहित खेल प्रेमियों में भी काफी नाराजगी व्याप्त है।इस संबंध में स्थानीय ग्रामीण एवं खिलाड़ियों ने बताया की स्थानीय जिला प्रशासन एवं बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो जमा खा को ग्रामीणों द्वारा पिछले दिनों सूचित किया गया था।खेल मैदान बनवाने की मांग ग्रामीणों द्वारा सन 2014 से ही लगातार किया जा रहा है।जिस खेल मैदान का थाना न 171,प्लाट न 54,खातां न 50रकबा 4 एकड़ 21 डिसमिल है।नगर पंचायत हाटा निवासी खिलाड़ियों का कहना है की,मंत्री विधायक,सांसद सहित स्थानीय चेयरमैन ने भी कहा था की स्टेडियम बनना चाहिए।इस संबंध में नगर पंचायत हाटा निवासी खिलाड़ी संतोष यादव,जगत मौर्या,गुप्तेस्वर चौबे,महेश राम
ग्रामीण जनता बीरेंद्र कुमार सिंह आदि लोगो का कहना है की कई बार मंत्री सांसद विधायक आश्वासन दिये है।लेकिन अभी तक कुछ नही हो पाया है।चैनपुर के सीओ साहब पुरेंद्र कुमार सिंह का भी बयान आया था कि कैमुर जिला के सबसे बेहतर स्टेडियम दुबे के सरैंया में बनने का प्रस्ताव भेजा गया है जिसका अभी तक कुछ अता पता नही चला। जबकि इस खेल मैदान पर पिछले कई वर्षों से फुटबॉल,कबड्डी बॉलीबाल,क्रिकेट आदि खेल टूर्नामेंट का आयोजन होते हुए चल रहा है। मनरेगा विभाग द्वारा खेल मैदान में मिट्टी का भराव किया गया है।लेकिन चारदीवारी नहीं होने से यह खेल मैदान उपेक्षा का शिकार बना हुआ है।नगर पंचायत हाटा निवासी स्थानीय ग्रामीण एवं खिलाड़ियों ने दुबे के सरैया गांव स्थित खेल मैदान निर्माण कराने को लेकर जिला प्रशासन से मांग किया है।