पुल ना बनने से लोगों को हो रही परेशानी
रिपोर्टिग बाई सर्वेन्दू दूबे
भभुआ (प्राइम समाचार टुडे) भभुआ विधानसभा क्षेत्र रामपुर प्रखंड के जलालपुर पंचायत के नीसीजा गांव में लाभार्थी संपर्क अभियान के दौरान सभी लाभार्थी से मिलकर यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं की जानकारी देंते हुए जनता के हित में चलाईं जा रही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना,प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना,किसान सम्मान निधि,आवास योजना सहित विभिन्न प्रकार की योजनाओं से आम जनता को अवगत कराया।इसी क्रम में
ग्रामीणों ने बताया कि पांच गांव नीसीझा,पाली,रामपुर,कुडारी और भलुआं के लगभग 5000 से ज्यादा लोग दुर्गावती नदी पर पुल ना बनने से प्रभावित है।पुल ना बनने की वजह से लोगों को 1 से 1.5 किलोमीटर की बजाय 5 से 6 किलोमीटर चलना पड़ता है।यह वहां के स्थानीय लोगों की बडी समस्या है।
स्थानीय लोगों में अमृतेश्वर पांडेय,नागेंद्र उपाध्याय, ठाकुर शर्मा,रितेश शर्मा,अरूण पासवान,गोविंद पासवान आदि उपस्थित रहे।