
अधिकारियों मस्त जनता त्रस्त
रिपोर्टिंग बाई – अनिल कुमार सेठ
चंदौली। ( प्राइम समाचार टूडे) सकलडीहा उच्च अधिकारियों के आदेश के बाद भी ग्राम सभा में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित नहीं किया जा रहा है। जिसका जीता जागता प्रमाण विभिन्न ग्राम सभा में देखने को प्राप्त हो सकता है, जिसके क्रम में सकलडीहा ग्राम सभा के डॉक्टर महमुद के घर के पास ताजिया चौक के बगल में कई दिनों से जल जमाव की स्थिति उत्पन्न है। जिसके संबंध में ग्रामीणों द्वारा कई बार जानकारी उपलब्ध कराई गई, इसी के साथ फोन के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को भी जानकारी दी गई ।
वहीं शनिवार को विभिन्न ग्राम सभा में रोस्टर लगाकर ग्राम सभाओं को साफ स्वच्छ करने की तस्वीर भी ग्रुपो के माध्यम से उपलब्ध कराई गई, परंतु जो मुख्य परेशानी ग्रामीणों के बीच उत्पन्न है उसका निदान अभी तक नहीं किया गया। जानकारी के अनुसार सकलडीहा ग्राम सभा में राजेंद्र लोहार के घर के ठीक सामने कुएं के पास कई दिनों से जल जमाव की स्थिति उत्पन्न है। इसी के साथ तेनुवट ग्राम सभा में कई जगहों पर नालियां भरी पड़ी हुई है। वही बरठी ग्राम सभा में भी नालियां जाम के साथ कचरो का अंबार देखने को मिल सकता है। इसी के साथ तेनुवट ग्राम सभा से चतुर्भुजपुर के पास नालियों का पानी रोड पर लगा तार बहता रहता है। जिससे इस रोड से आवागमन करने वाले राहगीरों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जबकि गर्मी के सीजन के साथ बारिश का मौसम प्रारंभ होने वाला है और अधिकारियों का सख्त निर्देश है कि ग्राम सभाओं को साफ स्वच्छ करने के साथ नालियां तालाबों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए । जिससे जल जमाव की स्थिति न उत्पन्न हो तथा संचारी रोग का खतरा भी ना व्यक्त रहे। परंतु अधिकारियों के आदेश कागजों तक ही सीमित दिखाई दे रहे हैं। वही ग्रामीणों का जिला प्रशासन से मांग हैं की उक्त बातों का संज्ञान लेते हुए सकलडीहा ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत अधिकारियों के साथ संबंधित अधिकारियों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करें। जिससे ग्राम सभा में उत्पन्न समस्याओं का समय से पूर्व निस्तारण किया जाए तथा लोगों को जल जमाव व संचारी रोग के खतरे से बचाया जा सके। ज्ञात हो कि सोमवार को ईद उल फितर का त्यौहार भी मनाया जाना है, ऐसे में इस प्रकार की लापरवाही कहीं ना कहीं अधिकारियों के कार्य शैली पर सवालिया निशान खड़ा करते हैं।