भाईचारा,समरसता और सद्भावना की बने मिसाल – अजय दुबे
भभुआ (प्राइम समाचार टुडे) सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सह भाजपा नेता अजय दुबे भभुआ विधानसभा क्षेत्र के बहुवन पंचायत खैरा गांव मे होली के उपलक्ष्य में कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रुप में भाग लिए।जिसमे होली त्योहार के बारे में बताया की यह त्योहार अपसी भाईचारा,समरसता और सद्भावना की सीख देता है।
दुबे ने यह भी बताया की विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं की जानकारी देंते हुए जनता के हित में चलाईं जा रही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना,प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना,किसान सम्मान निधि,आवास योजना सहित विभिन्न प्रकार की योजनाओं से आम जनता को अवगत भी कराया।बहुवन पंचायत क्षेत्र में सिंचाई समस्या का भी मुद्दा उठाया।
इसी क्रम में मंच पर उपस्थित पंचयत के वर्तमान व पूर्व मुखीया से निवेदन किया की वे आयुष्मान भारत और विश्वकर्मा योजना का लाभ घर-घर तक पहुंचाने में जनता विशेष सहयोग करें।उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा की आप लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाई जारी योजनाओं का लाभ ले,ताकि क्षेत्र की जनता एवं देश का कल्याण हो सके।यह कार्यक्रम युवा समिति खैरा के तरफ से आयोजित की गई जिसके अध्यक्ष बलदाउ तिवारी, सचिव यमुना बिंद और कोषाध्यक्ष मुन्ना कोहार के साथ-साथ मुखीया हीरा राम,पूर्व मुखिया राम कुमार राम,मनन लाल श्रीवास्तव,लक्ष्मण खरवार,आदि उपस्थित रहै।