योग हर आयु वर्ग के लिए लाभदायक -डॉ० अरुण स्वामी

चंदौली (प्राइम समाचार टुडे) दसवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयुष मंत्रालय व इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वाधान रानी लक्ष्मीबाई शिक्षण संस्थान सकलडीहा में योग जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन की कड़ी में 21 जून तक चलने वाली कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन के जिला कोऑर्डिनेटर डॉ अरुण स्वामी ने बताया कि योग मानवता की एक अनुपम सौगात है संपूर्ण विश्व में शांति, स्वास्थ्य, व सामंजस योग के माध्यम से स्थापित किया जा सकता है


छात्र एवं आमजन के विकास में योग आधारभूत कारक बन सकता है योग भारत की एक अनमोल धरोहर है जो व्यक्ति का सर्वांगीण विकास करती है प्रतिदिन योगाभ्यास से शारीरिक विकास के साथ व्यक्ति का मानसिक स्तर विकसित होता है श्री स्वामी ने कहा कि योग के माध्यम से असाध्य रोगों का इलाज संभव है हम अपने नियमित दिनचर्या में योग को सम्मिलित कर लंबे समय तक निरोग रह सकते हैं कार्यक्रम में उपस्थित अंकित यादव, अनुराग सिंह, मनीष यादव ,अजय कुमार ,महेश प्रजापति, अनुप्रिया ,कृतिका, पूजा सिंह आदि।



