शुभकामनाएंसफलता
मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार NDA सरकार गठन को लेकर भाजपाइयों में हर्ष

चन्दौली (प्राइम समाचार टूडे) मोदी के नेतृत्व में NDA सरकार गठन के उपलक्ष्य में सकलडीहा पूर्वी मण्डल अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह के नेतृत्व में भाजपाइयों ने बरठी स्थित कालेश्वर महादेव मन्दिर में दर्शन पूजन व मिष्ठान वितरण किया


वही भाजपाइयों ने तीसरी बार NDA की सरकार बनने पर जनता को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा मोदी सरकार के जनहित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने एवं उसके लाभ को पात्र व्यक्तियों तक दिलाने को लेकर संकल्प लिया


इस मौके पर भगवान दास ,विजय गुप्ता,कुमुदबिहारी सिंह,विजय यादव ,मुसाफिर प्रजापति ,अजय ,विरेन्द्र मौर्या ,रितेश तिवारी रविन्द्र प्रताप
,जसवंत,सरिता चौहान , गीता चौहान , बिन्दू राजभर ,रूक्मिना राजभर , विशवजीत राम जयप्रकाश चौहान युवराज साहिल उपस्थित रहे।