युवा संघर्ष मोर्चा का दावा,1.5 लाख से ऊपर मत से जीतेगें भाजपा प्रत्याशी

चंदौली (प्राइम समाचार टुडे) 1 जून को मतदान खत्म होते ही अलग-अलग ओपिनियन सामने आने शुरू हो गये हैं सभी दल के प्रत्याशी अपने-अपने पार्टी की जीत को लेकर विभिन्न समीकरण बताते नजर आ रहे हैं वहीं युवा संघर्ष मोर्चा ने भाजपा प्रत्याशी महेंद्रनाथ पांडे को लगभग डेढ़ लाख मतों से विजई होने का दावा किया है युवा संघर्ष मोर्चा संयोजक एडवोकेट शैलेंद्र पांडे ने प्राइम समाचार टुडे से बातचीत में बताया कि जनपद चंदौली में विकास के मुद्दों पर जनता ने भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर महेंद्र पांडे को जोरदार समर्थन दिया है वहीं जीत को लेकर बताया कि लगभग डेढ़ लाख मतों से भाजपा प्रत्याशी महेंद्र पांडे के माथे विजय सेहरा बधेगा बताते चले की लोकसभा चंदौली विभिन्न मुद्दों को लेकर इस बार नए समीकरण के साथ मतदाताओं ने अपना मत दिया है किसी ने रोजगार तो किसी ने विकास के मुद्दों को लेकर समर्थन देने की बात कही
युवा संघर्ष मोर्चा शैलेंद्र पांडे एडवोकेट ने दावे के साथ कहा कि डॉक्टर महेंद्र पांडे वर्तमान समय में पांचो विधानसभाओं को मिलाकर लगभग 1 से डेढ़ लाख से ज्यादा की लीड कर रहे हैं शैलेंद्र पांडे ने दावे के साथ कहा कि शिवपुर विधानसभा में बीजेपी लगभग 40000 वोटो से लीड करेंगे वहीं अजगरा विधानसभा में 25000 वोटो से चंदौली जनपद की तीनों विधानसभाओं में डॉ पांडे की लीड 50000 वोटो के लगभग रहेगी आखिर 4 जून को पर सबकी निगाहें टिकी हुई है सभी प्रत्याशियों के भविष्य का पिटारा 4 जून को खुलने के बाद ही सच्चाई सबके सामने आएगी