पुरानी रंजिश को लेकर वृद्ध को पीटा, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सकलडीहा (प्राइम समाचार टुडे) कोतवाली क्षेत्र के ओनावल गांव में पुरानी रंजिश को लेकर मड़ई पर सो रहे वृद्ध को मारपीट कर घायल कर दिया, घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया ၊ प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ओनावल निवासी विपिन यादव ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि विगत रात्रि में करीब 11:00 बजे पाटीदार तथा उनके रिश्तेदारों ने पुरानी रंजिश को लेकर मड़ई में सो रहे पिता धर्मदेव यादव पुत्र स्व० लालचंद यादव को लाठी डंडे से मारपीट घायल कर दिया

कुछ देर बाद होश आने पर घायल धर्मदेव यादव अपने परिवार को फोन से घटना की सूचना दी जिस पर परिवार के लोग आनन फानन में घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया घटना की सूचना पर पहुची कोतवाली पुलिस ने मामले की जानकारी कर पीड़ित पक्ष की तरफ से प्राप्त तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई में जुट गई इस बाबत प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई जिसके आधार पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है मामले की जांच की जा रही है


