RTE के तहत गरीब परिवार के बच्चों को मिलेगी मुफ्त शिक्षा , ऐसे करें आवेदन

चंदौली (प्राइम समाचार टुडे) शासन द्वारा गरीब परिवार एवं अलाभित समूह वर्ग के बच्चों को प्राइवेट विद्यालयों में निशुल्क शिक्षा प्राप्त करने को लेकर आरटीई के तहत प्रवेश के चौथे चरण को लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जिसके तहत 1 जून से 20 जून तक ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ होने जा रही है

RTE के बारे में एक नजर
RTE- 2009 (निशुल्क अनिवार्य बाल शिक्षा) के तहत शासन द्वारा यह प्राविधान किया गया है कि गरीब वर्ग, अलाभित वर्ग, एवं दुर्बल वर्ग के बच्चों को कॉन्वेंट स्कूलों में मुक्त शिक्षा प्रदान करने की व्यवस्था की गई है जिसके तहत प्राइवेट विद्यालयों में कक्षा 1 से लेकर 8 तक बच्चों को निशुल्क शिक्षा शासन द्वारा प्रदान किया जाएगा जिसकी फीस शासन बच्चों के अभिभावक एवं उस मान्यता प्राप्त प्राइवेट विद्यालय के खाते में सीधे ट्रांसफर करेगी


कैसे करें आवेदन
गूगल पर जाकर लिंक- https://Rte25.upsdc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं बताते चले कि आरटीई के तहत कुल चार चरणों में प्रवेश लिया जाता है जिसके चौथे एवं अंतिम चरण में अभिभावक ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से इस योजना का लाभ ले सकते हैं जिसका 1 जून से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ होगी

समस्त ऑनलाइन आवेदक को 28 जून तक लॉटरी के तहत एडमिशन की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी तथा 7 जुलाई तक इन बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में दाखिला मिल सकेगा । परवरिश फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद खरवार तथा सचिव डॉक्टर दयाशंकर खरवार के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम जनपद चंदौली में बृहद रूप से विगत कई वर्षों से चलाया जा रहा है। दयाशंकर खरवार ने बताया कि गरीब बच्चे शिक्षा के अधिकार के तहत प्राइवेट कॉन्वेंट स्कूल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण कर सके ऐसे अभिभावक जिनकी आए एक लाख से कम हो तथा एससी एसटी ओबीसी के व्यक्ति व्यक्तियों के लिए सरकार के द्वारा लागू कानून का उपयोग कर बच्चों को आसपास के क्षेत्रीय प्राइवेट विद्यालय में नामांकन करा सके सभी बच्चों की फीस सरकार के द्वारा विद्यालयों को प्रतिपूर्ति की जाती है सभी विद्यालयों में कक्षा की 25% सीटें आरक्षित किया गया है इस संबंध में परवरिश फाउंडेशन के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है । ताकि गरीब परिवार के बच्चे भी अच्छे कॉन्वेंट स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर सके