अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर को एसडीएम ने किया सील,

बिना पंजीयन संचालित हो रहा था सेंटर, संचालक नही पाया जरूरी कागजात
चंदौली धानापुर (प्राइम समाचार टुडे) सकलडीहा एसडीएम अनुपम मिश्रा ने अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर पर मंगलवार को बडी कार्रवाई करते हुए सीज की कार्यवाही की । मिली जानकारी के अनुसार धानापुर में अवैध रूप संचालित हो रहे पैथोलॉजी अल्ट्रासाउंड केंद्र एवं अस्पताल के खिलाफ लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी जिसको लेकर एसडीएम संग डिप्टी सीएमओ छापेमारी कर एक अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया ।

एसडीएम की इस कार्रवाई से अवैध रूप से क्षेत्र में अवैध संचालित अस्पताल, पैथालॉजी और डायग्नोस्टिक संचालकों में हड़कंप मचा गया । देखते ही देखते अवैध संचालक धड़ाधड़ शटर गिराकर भागते नजर आए बताते चले कि धानापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ठीक सामने एक अल्ट्रासाउंड सेंटर चल रहा था। अल्ट्रासाउंड सेंटर पर न कुशल चिकित्सक थे और न ही जरूरी कागजात।

फिर भी यहा धड़ल्ले से जांच का काम किया जा रहा था। जिसकी शिकायत स्थानीय लोगो द्वारा एसडीएम से की गयी ।जिसपर एसडीएम अनुपम मिश्रा ने डिप्टी सीएमओ के साथ छापेमारी की कार्रवाई की इस दौरान अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालक से अधिकारियों द्वारा संबंधित कागजात मांगे गए जिस पर रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित कोई कागजात नही दिखा पाया।साथ ही कुशल चिकित्सक भी नही थे।इसपर एसडीएम ने अपनी मौजूदगी में अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया


।एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि अवैध रूप से संचालन कर मरीजो के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था। जिसे जांच कर सील किया गया। अवैध पैथोलाजी, हॉस्पिटल, अल्ट्रासाउंड केंन्द्रों के खिलाफ जांच अभियान आगे भी चलता रहेगा। ज्ञात हो कि स्वास्थ्य विभाग के लाख प्रयास के बावजूद भी क्षेत्र में अवैध पैथोलॉजी, अस्पताल एवं अल्ट्रासाउंड केन्द्रों पर प्रभावी लगाम देखने को नहीं मिल रहा है सूत्रों की माने तो इन अवैध सेंटरों से स्वास्थ्य विभाग के रहनुमाओं की जेब मोटी की जाती हैं