
सकलडीहा (प्राइम समाचार टुडे) कस्बा स्थित कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के आवास के पास कस्बे का एकमात्र भारत आरोग्य केंद्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ संत त्रिपाठी द्वारा किया गया मुख्य अतिथि द्वारा केंद्र पर उपस्थित चिकित्सा पद्धतियों के बारे में विधिवत जानकारी प्राप्त की गई

इस दौरान कस्बा के कई वरिष्ठजन मौजूद रहे मुख्य अतिथि डॉक्टर संत त्रिपाठी ने बताया कि आज के वैज्ञानिक युग में विभिन्न पद्धतियों द्वारा रोगों का इलाज किया जा रहा है। न्यूरोथेरेपी एक ऐसी पद्घति का नाम है जो बिना दवा के रोगियों को स्वास्थ्य प्रदान करने में अहम भूमिका निभाने के साथ उनके लिए वरदान साबित हो रही है।



भारत आरोग्य केंद्र संचालक न्यूरोथेरापिस्ट सुल्तान अली बताते हैं कि न्यूरोथेरेपी एक दवा-मुक्त उपचार है जो लोगों को प्रौद्योगिकी के माध्यम से अपने मस्तिष्क के कार्य को बेहतर बनाने में मदद करता है। न्यूरो – न्यूरॉन्स, मस्तिष्क की तंत्रिका कोशिकाओं और तंत्रिका तंत्र को संदर्भित करता है। न्यूरोथेरेपी मस्तिष्क प्लास्टिसिटी के आधार का उपयोग करती है , मस्तिष्क के कामकाज को बेहतर बनाने के लिए तंत्रिका मार्गों को पुनर्गठित कर सकते हैं। इस पद्धति से कई रोगों से छुटकारा मिल सकता है इस पद्धति से सर्वाइकल, स्पांडिलाइटिस, कमर दर्द, घुटनों का दर्द ,कंधों का जाम होना, हाथ पैर का सुन्न होना ,माइग्रेन, ब्लड प्रेशर, मानसिक रोग, का बिना दवा के रोगों का इलाज किया जाता है।


शरीर पर लगभग 80 के करीब प्वाइंट हैं जिन पर सैकड़ों के हिसाब (रोग के मुताबिक ) प्रेशर देकर ब्लड के बहाव को तेज किया जाता है। ऐसा कर आर्गन या ग्लैंड में ब्लड की सप्लाई को सुचारु किया जाता है। आर्गन और ग्लैंड में ब्लड की सप्लाई का सुचारु न होना ही अधिकतर बीमारियों का कारण बनता है। इस पद्धति द्वारा ब्लड सर्कुलेशन को कंट्रोल कर विभिन्न प्रकार के रोगों का निदान इस केंद्र पर रोगियों को आसान तरीके से चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हो रही हैं इस मौके पर गुदा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अरुण स्वामी, वरिष्ठ समाजसेवी बाबू जान अहमद, व्यापार मंडल अध्यक्ष दिलीप गुप्ता, महामंत्री श्याम बहादुर भारती, भाजपा नेता रोहित जयसवाल, श्रवण राय, किशन गुप्ता, कमलेश यादव, श्रीरी राय सहित अन्य लोग मौजूद रहे