abc111
abc111
WhatsApp Image 2024-09-28 at 4.52.52 PM
jjjjj
Picsart_24-10-08_20-35-37-197
aaa
PlayPause
previous arrow
next arrow
चुनावी प्रचार - प्रसारचुनावी सरगर्मीमाँग

विपक्षी धर्म के आधार पर आरक्षण देकर देश का करना चाहते हैं बटवारा- योगी आदित्यनाथ

चीफ एडिटर….. डॉ० सत्येंद्र कुमार की रिपोर्ट

चंदौली (प्राइम समाचार टुडे) लोकसभा 2024 को लेकर चन्दौली के महेंद्र टेक्निकल कालेज में चुनावी जनसभा को संबोधित करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जम कर बरसा उन्होंने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पिछड़ा एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति का आरक्षण काटकर धर्म के आधार पर मुस्लिम वर्ग को देना चाहती है जो देश के लिए खतरा पैदा कर सकता है धर्म के आधार पर आरक्षण देने के कारण देश का बंटवारा हुआ और कांग्रेस सपा हुई तो इसी तरह का और एक बंटवारा हो सकता है इसलिए उनकी सरकार जनता नहीं बनने देगी

उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि यही अखिलेश यादव है कि सरकार बनते ही आतंकवादियों का सबसे पहले मुकदमा वापस किया यह आतंकवादी एवं नक्सलियों के पोषक हैं।
आपको बता दें कि अंतिम चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज चंदौली के महेन्द्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में भाजपा प्रत्याशी डॉ महेंद्र नाथ पांडेय के पक्ष में विशाल जनसभा को संबोधित किया।

उनके संबोधन में प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेता निशाने पर रहे।उन्होंने कहा कि पूरे देश में अबकी बार चार सौ पार के नारे गूंज रहे हैं और इन्हें सुनकर कांग्रेस और सपा की हालत खराब हो रही है। उन्होंने कहा कि देश को सबसे अधिक इसी गठबंधन वाले लोगों ने क्षति पहुंचाई है और कहा कि अब रामभक्तों को जवाब देने का वक्त आ चुका है।उन्होंने गठबंधन को रामद्रोही बताते हुए कहा कि ये लोग देश में गौ-कसी की छूट देना चाहते हैं।

इन्हें वोट देने का मतलब पाप का भागीदार बनना होगा।
देश में मोदी के पक्ष में सुनामी चल रही है।राम को लाने वाले को जनता लोकसभा चुनाव में लाने जा रही है।उन्होंने राम जन्मभूमि के मामले में सपा सरकार में हुए गोलीकांड का भी जिक्र किया।गरीब कल्याणकारी योजनाओं में कीर्तिमान स्थापित किया गया।उन्होंने विपक्षी दलों को निशाने पर लेते हुए कहा कि ये अपराधियों व माफियाओं को संरक्षण देते हैं और मैंने तो उनका राम नाम सत्य कर दिया ।आतंकवाद व नक्सलवाद समाप्त हो गया है।

देश विकास की यात्राओं में तेजी से आगे बढ़ रहा है।उन्होंने जनपद में सिंचाई, शिक्षा,सड़क और जनकल्याण की योजनाओं का भी जिक्र किया।आयुष्मान योजना,किसान सम्मान निधि,शौचालय, उज्ज्वला योजना के बारे में विस्तार से बताया।उन्होंने कहा कि केंद्र में हमारी सरकार बनने के बाद 70 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को आयुष्मान कार्ड से लाभान्वित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ये कहते हैं कि हम संविधान बदलकर ओबीसी के आरक्षण में सेंधमारी करके मुसलमानों को दे देंगे। ये देश के खिलाफ गहरी साजिश रच रहे हैं, जिसे हम स्वीकार नहीं कर सकते हैं। बाबा साहब भीमराव ने भी कहा था कि धर्म के आधार पर आरक्षण देश के विभाजन की नींव डालने जैसा है। आज तो पटाखा भी कहीं फट जाए तो पाकिस्तान सफाई देते फिरता है कि इसमें मेरा हाथ नहीं है। यह नया भारत है जो किसी को छेड़ता नहीं है लेकिन किसी ने छेड़ा तो उसे छोड़ता भी नहीं है।जनसभा में मुख्यमंत्री ने निवर्तमान सांसद के 10 वर्षों के कार्यकाल की पुस्तिका का भी विमोचन किया।
मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व वरिष्ठ भाजपा नेता व प्रत्याशी डॉ महेंद्र नाथ पांडेय के पक्ष  में चंदौली में पिछले 10 वर्षों के विकास कार्यों का खाका खींचा।उन्होंने छूटे अधूरे काम को पूरा करने के लिए जनता से एक मौका और देने की अपील की।
जनसभा को राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह व साधना सिंह, सूबे के मंत्री व शिवपुर विधायक अनिल राजभर,गुजरात सरकार के मंत्री अनिरुद्ध पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष दीना नाथ शर्मा,विधायक अजगरा त्रिभुवन राम, सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने भी आये लोगों को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की।कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष काशी नाथ सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह,शमशेर सिंह, राज किशोर सिंह,राणा प्रताप सिंह, अनिल सिंह,वरिष्ठ नेता सूर्यमुनि तिवारी व हरबंश उपाध्याय, सकलडीहा विधानसभा प्रभारी पीयूष यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता विवेक यादव, शक्ति संयोजक रोहित जायसवाल, बूथ प्रभारी आशीष जायसवाल सहयोगी दल के पदाधिकारियों के साथ ही बड़ी संख्या में आये आम लोग मौजूद रहेंगे।

Prime Samachar Today

नमस्कार मित्रो मैं prime samachar today चैनल का सीईओ की भूमिका निभा रहा हु

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button