भाजपा के पक्ष में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छात्रबली सिंह मतदान की कर रहे अपील

सकलडीहा (प्राइम समाचार टुडे)। सकलडीहा ब्लाक के पदुमनाथपुर ग्राम सभा में शुक्रवार को देर शाम पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह द्वारा भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करते नजर आए प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा प्रत्याशी अपने समर्थकों संग अपनी जीत को सुनिश्चित करने को लेकर लगातार अथक प्रयास करता दिख रहा है


साथ नहीं जनपद के बड़े से बड़े महारथी भी भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करते नजर आ रहे हैं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छात्र बाली सिंह भाजपा प्रत्याशी महेंद्र नाथ पांडेय के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि सांसद और भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय द्वारा किए गए कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। साथ ही समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवारों पर जमकर तंज भी कसे ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छात्र बाली सिंह ने कहा कि आज जनता विकास के नाम पर मतदान करने के लिए तैयार है जुमलेबाजी का जमाना चला गया परिवार वाद की परिभाषा से ऊपर उठकर देश सहित एवं आम जनमानस के विकास के बारे में सभी को सोचना चाहिए कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान रविकांत पांडेय अनिल कुमार राय, रितेश खरवार,मुन्नीलाल राय,शेखर राय, महेंद्र गुप्ता, भावेश त्रिपाठी, सोनू राय,विधान राय, मूसे राय के साथ सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शैलेंद्र पांडेय उर्फ कवि द्वारा किया गया।