पुलिसकर्मियों ने मतदान करने के साथ समाज को जागरूक करने की ली शपथ
आगामी 01 जून को लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल कराने व मतदान के प्रति समाज को जागरूक करने हेतु पुलिस ने ली शपथ।
चन्दौली (प्राइम समाचार टुडे) कानून का पाठ पढ़ाने और अपराध पर अंकुश लगाने वाली चन्दौली पुलिस अक्सर अलग-अलग कार्यक्षेत्र में अनूठे काम करने के लिए जानी जाती है। अब चन्दौली पुलिस ने लोकसभा चुनाव 2024 में मत प्रतिशतता बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है। आगामी 01 जून को लोकसभा सामान्य निर्वाचन के तहत सभागार कक्ष व जनपद के समस्थ थानो पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमे पदाधिकारियों, कर्मचारियों और मतदाताओं को शपथ दिलाई गई। जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी. फूण्डे व पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में पदाधिकारियों व कर्मियों सहित मतदाताओं ने लोकतंत्र की रक्षा और मतदान के प्रति समाज को जागरूक करने हेतु शपथ ली।
अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार यादव ने कहा कि आगामी 01 जून को लोग सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सातवें चरण का चुनाव भारतीय लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण दिन है। हम सभी को लोकतंत्र की रक्षा और देश के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा के साथ करना चाहिए।
अतः हमें निष्पक्ष, भयमुक्त होकर नैतिक मतदान करना चाहिए। जाति, धर्म, क्षेत्रवाद हमारे विकास में बाधक है। अच्छी सरकार, बिजली पानी, सड़क, स्वास्थ्य के के लिए काम करती है।