महिला ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार का किया ऐलान
जनप्रतिनिधियों की उदासीनता की कहानी, ग्रामीणों की जुबानी
रिपोर्टिंग बाई- उदय कुमार राय
चन्दौली। (प्राइम समाचार टुडे) धानापुर विकास खण्ड के महुजी गांव के निषाद बस्ती में गंगा कटान, व रास्ता, पानी की निकासी आदि न होने के विरोध में ग्रामीणों ने जबरदस्त प्रदर्शन कर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है ।
बताया जा रहा है कि ग्रामीणों द्वारा आरोप है कि निषाद बस्ती में आजादी के अमृत काल के बावजूद आने जाने के लिए रास्ते का निर्माण नहीं हो सका।जनप्रतिनिधियों की उदासीनता रही की आबादी का हिस्सा कट कर गंगा नदी में समा रहा है। चुनाव आते ही तमाम जन प्रतिनिधियों द्वारा अश्वासन की घुट्टी पिलाई जाती है।
पर चुनाव बीत जाने पर सारे वादे भूल जाते हैं। जैसे ही बरसात आता है गांववासियों को बगैर चप्पल,जूते यहां तक कि कपड़े भी हाथ में उठा कर अपने अपने घरों को जाना पड़ता है। सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को उठानी पड़ती है। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क से बस्ती तक एक नाली है। जिस पर से होकर निषाद एवं बिंद बस्ती के लोग आते जाते हैं।
इसी रास्ते को अन्दर नाली बना कर ऊपर से रास्ता बना दिया जाय तो कम से कम तीन सौ घरों के बासिंदे को आने जाने में सहूलत हो जायेगी। पर इस अति आवश्यक कार्य को जनप्रतिनिधि नजरअंदाज कर दे रहे हैं। जब तक रास्ता नहीं बनेगा वोट का बहिष्कार जारी रहेगा। प्रदर्शन करने में महिला ग्रामीण विद्यावती देवी,शिवकुमारी,इंद्रावती, मंतोरना, प्रयागी देवी,फुलेहरी देवी,कलिंदी देवी,घरभरन निषाद,हनुमान,विश्वनाथ निषाद,द्वारिका निषाद,अर्जुन, महेश बिंद आदि लोग मौजूद रहे।