चंदौली लोकसभा की वोटर लिस्ट जनपद की वेबसाइट पर हुई अपलोड देखें पूरी सूची ।
चंदौली (प्राइम समाचार टुडे) लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग से लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सहूलियत को लेकर कार्य कर रहा है मतदाताओं को कहीं एप के माध्यम से जानकारी तो कहीं वेबसाइट के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तन्मयता के साथ लगा हुआ है उपजिला निर्वाचन अधिकारी अभय कुमार पांडेय ने बताया कि चंदौली 76 लोक सभा की अद्यतन वोटर लिस्ट जनपद की वेबसाइट chandauli.nic.in पर अपलोड कर दी गई है। मतदाता सूची की जानकारी को लेकर कोई भी व्यक्ति/राजनैतिक दलों के प्रत्याशी/प्रतिनिधि वेबसाइट पर जाकर इसे देख सकते हैं।
बताते चलें कि अक्सर चुनाव में मतदाताओं को उलटफेर करने तथा नाम काटने को लेकर आरोप प्रत्यारोप लगाए जाते हैं इस मुद्दे को लेकर भारत चुनाव आयोग ने सूची को ऑनलाइन सार्वजनिक करने के निर्देश दिए हैं
जिसको लेकर जिला प्रशासन जनपद की पूरे मतदाताओं की सूची जनपद की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है आप घर बैठे पूरी सूची के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं