बज-बजाती नालियां ओडीएफ की खोल रही पोल, ग्रामीणों ने साफ सफाई की मांग
सकलडीहा (प्राइम समाचार टुडे) कस्बा स्थित ग्राम सभा नागेपुर में जगह-जगह बजबजाती नालियों को लेकर ग्रामीणों द्वारा सोशल मीडिया पर बहते नाबदान के पानी को लेकर फोटो वायरल हो रही है
जानकारी के अनुसार विकासखंड सकलडीहा अंतर्गत ग्राम सभा नागेपुर गांव को ओडीएफ घोषित किया गया है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है पीजी कॉलेज रोड स्थित सड़क पर खुलेआम नाबदान का पानी बह रहा है
इसी तरह गांव के कई छोर पर बजबजाती नालियों को लेकर ग्रामीण सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करते हुए प्रधान तथा सेक्रेटरी के खिलाफ जमकर अपना आक्रोश निकलते दिखाई दे रहे हैं बताते चलें कि केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार ग्राम सभा के विकास को लेकर कई मद के माध्यम से प्रत्येक वर्ष विकास के नाम पर लाखों रुपए ग्राम सभा द्वारा खर्च किए जाते हैं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही सच्चाई बयॉ कर रही है
ग्रामीण महताब अली ने ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि नालियों की सफाई को लेकर कई बार कहा गया परंतु कार्रवाई के नाम पर सिर्फ आश्वासन मिल रहा है वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र यादव से समस्या को लेकर बातचीत में बताया कि नालियों पर कई लोगों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया गया है अतिक्रमण हटने पर ही सफाई की व्यवस्था की जाएगी
इस बाबत खंड विकास अधिकारी केके सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है जल्द ही साफ सफाई के लिए संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया जाएगा