कलयुगी बेटी ने जमीन के लिए मां को उतारा मौत के घाट
🔹 घटना की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अभियुक्ता को चन्दौली पुलिस टीम ने मौके से लिया अभिरक्षा में
🔹 हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल बरामद
चन्दौली (प्राइम समाचार टुडे) माता-पिता अपने बच्चों को अपने दुख सुख के लिए पालते हैं लेकिन वही बच्चे बड़े होकर जब अपने माता-पिता के ही हत्यारे बन जाएं तो शायद इसे ही कलयुग कहते हैं कुछ ऐसा ही मामला चंदौली जनपद में घटित हुआ है
एक पुत्री ने जमीन की लालच में आकर अपनी सगी मां को मौत के घाट उतार दिया पुलिस गिरफ्तार कर अपनी अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार वादी मोहन मौर्या पुत्र लालता मौर्या निवासी मरूई, थाना सैयदराजा, चन्दौली द्वारा तहरीर दिया गया कि मेरी सढुवाईन लालमुनी देवी पत्नी स्व. लक्ष्मण मौर्या की एक पुत्री है। जमीन अपने नाम कराने को लेकर आये दिन अपने मां से झगड़ा करती रहती है। इन्ही सब बातों को लेकर गुरुवार को समय करीब 10:00 बजे शशि मौर्या (पुत्री) ने घर पर अन्दर चारपाई पर सो रही अपनी मां लालमुनी देवी (50 वर्ष) को लोढा़ व खुरपी से सिर पर मारकर हत्या कर दिया गया है।
जिस पर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्यारिन पुत्री को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया अभियुक्ता शशि मौर्या पत्नी कमलेश सिंह निवासी फुल्ली थाना सकलडीहा जिला चन्दौली को मृतका के घर के कमरे से गिरफ्तार कर लिया गया ।