निपुण भारत को लेकर वालिंटियर लीड कार्यक्रम आयोजित

सकलडीहा (प्राइम समाचार टूडे) बुधवार को ब्लाक सकलडीहा अंतर्गत ब्लाक संसाधन केंद्र पर वॉलिंटियर लीड कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम के तहत निपुण भारत लक्ष्य को लेकर सभी वालंटियर ने फील्ड में किये कार्यो को साझा किया जिसमें वालंटियरों ने बताया कि किस तरह बच्चों के साथ काम करके उनका शैक्षणिक स्तर सुधारने का प्रयास किया गया

कार्यक्रम के दौरान सभी वालंटियर को अनुभव प्रमाण पत्र वितरित किया गया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से एआरपी ने सभी वालंटियरों को प्रेरित करत हुये कहा कि अपने गांव के विद्यालय को समय-समय पर सहयोग किया जाए और अपना शैक्षणिक व्यवस्था में आवश्यक सुधार को लेकर सहयोग किया जाए, साथ ही साथ वालंटियर को उनके करियर की सुधार और बेहतर बनाने के लिए विभिन्न कार्यों का मार्गदर्शन दिया गया ।


इस दौरान एआरपी प्रेमानन्द, प्रदीप कुमार डीएसी नीरज कुमार कार्यालय सहायक नागेंद्र कुमार मंगल भगवान दास अभिषेक सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे



