पुलिस के प्रयास से गुमशुदा महिला सकुशल बरामद

चन्दौली (प्राइम समाचार टुडे) पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में गुमशुदा व्यक्तियों के तलाश हेतु चलाये जा रहे है इसी क्रम में थाना धीना ने गुमशुदा महिला को तलाश कर परिवार को सुपुर्द किया जिसको लेकर परिवार में खुशी देखने को मिली वहीं परिवार जनों ने पुलिस का धन्यवाद दिया

बताते चलें कि आवेदिका पूजा पुत्री स्व0 घूरेलाल नि0 एवती थाना धीना को अपनी माता सरिता देवी पत्नी स्व0 घूरेलाल उम्र 35 वर्ष के दिनांक 04.05.2024 को गुम हो जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया जिसके आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर तलाश प्रारम्भ किया गया ।

धीना पुलिस को सूचना मिली की एक महिला रेलवे स्टेशन धीना के प्लेटफार्म काफी देर से इधर उधर भटक रही है । इस सूचना पर प्र0नि0 धीना द्वारा तत्काल रेलवे स्टेशन धीना पहुँचे । महिला को देखने से लगा कि यह वहीं गुम हुई महिला सरिता देवी हैं तो उनके परिजनों को बुलाकर शिनाख्त कराकर परिजनों की सुपुर्दगी में देकर घर पहुँचाया गया ।
बरामद करने में
प्र0नि0 रमेश यादव ,का0 अनुराग सिंह,का0 अमन पासवान
म0का0 आरती सरोज इत्यादि लोग रहें ၊


