नामांकन के पांचवे दिन 8 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन

चन्दौली (प्राइम समाचार टुडे) संसदीय लोक सभा चंदौली(76) में
नामांकन के पांचवे दिन कुल आठ (08)प्रत्याशी ने किया नामांकन दाखिल कर अपनी दावेदारी पेश की गौरतलब हो कि लोकसभा चुनाव की सरगर्मी सर चढ़कर बोल रही है एक तरफ जहां मतदाता जीत का सेहरा बाधने को लेकर चट्टी चौराहे पर समीकरण बनाते नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं कोई विकास की बात कह रहा है तो कोई चुनाव जीतने के बाद परिवर्तन की बात कर रहा है प्रत्याशियों के लुभावने वादों को जानता अच्छी तरह से समझने में लगी हुई है


इस त्रिकोणीय लोकसभा चुनाव इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है अक्सर आपको चाय पान की दुकानों से लेकर चट्टी चौराहा गांव के पुलिया पर डिबेट करते लोग नजर आ जायेगें हैं जो जिस पार्टी से जुड़ा हुआ है उसी को जिताने में लगा हुआ है प्रत्याशियों का लेखा-जोखा कुछ ही दिनों में सबके सामने होगा सोमवार को कल 8 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया
1-मृत्युंजय पांडेय (निर्दल)

2- संजय कुमार सिन्हा (जय हिन्द नेशनल पार्टी)
3-पदमा किन्नर (इंडियन नेशनल समाज पार्टी)
4- रविशंकर (निर्दल)
5-श्रीमती उर्मिला (प्रगतिशील मानव समाज पार्टी)
6- मुरली धर श्रीवस्ताव (लोकतांत्रिक जनवादी पार्टी)
7- गोपाल (निर्दल)
8-शेर सिंह (युग तुलसी पार्टी)

