abc111
abc111
WhatsApp Image 2024-09-28 at 4.52.52 PM
jjjjj
Picsart_24-10-08_20-35-37-197
aaa
PlayPause
previous arrow
next arrow
क्राइमपुलिस कार्यवाहीफर्जीवाड़ा

“लुटेरी दुल्हन” गैंग के छः शातिर अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे

🔸चन्दौली पुलिस ने किया लुटेरी दुल्हन व उसके गैंग का पर्दाफाश
🔸शादी कराने का झांसा देकर करते थे पैसों की चोरी
🔸धोखाधड़ी करने वाले “लुटेरी दुल्हन” गिरोह के छः शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
🔸गैर प्रान्त से शादी ना होने वाले युवको को बनाया जाता था शिकार

चन्दौली (प्राइम समाचार टूडे) जनपद क्षेत्र में गैर प्रान्त के युवकों को उनकी शादी कराने का झांसा दिलाकर जनपद में बुलाकर उनके साथ धोखाधड़ी करने की सूचनाएं लगातार प्राप्त हो रही थीं जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक डा.अनिल कुमार द्वारा सभी थाना प्रभारीयों को ऐसी किसी भी सूचना के प्राप्त होने पर विरूद्ध तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था । में अलीनगर पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि राजस्थान प्रान्त के निवासी युवक को उसकी शादी कराने का झांसा देकर धोखाधड़ी करते हुए पैसे चुरा लेने की घटना में शामिल छः शातिर ग्राम बसगांवा थाना धानापुर समय करीब 05.50 बजे भोर में गिरफ्तार करते हुए चोरी किये गये कुल 14,500/- रूपये व 7 अदद मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध प्राप्त तहरीर के आधार पर विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीडि़त कान्तीलाल नथुराम राठौर पुत्र नथुराम राठौर निवासी सुमेरपुर थाना पाली जिला पाली राजस्थान को उसकी शादी कराने का झांसा देकर मुम्बई जहां वह नौकरी कर रहा था उसे बुलाया गया लुटेरी दुल्हन गैंग के सदस्यों ने बाकायदा 2 मई को बुलाकर दुल्हन दिखाया गया और पसन्द आ जाने पर शादी की रस्म के लिये कपड़े बदलने के लिये दूसरे कमरे में भेज दिया गया पीड़ित के दूसरे कमरे में जाने पर बैग से 16500 रूपये निकाल लिये गये थे , पीड़ित द्वारा घटना को लेकर स्थानीय कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया
पुलिस की पूछताछ में
अरविन्द किशोर कुमार पुत्र स्व0 झूरी राम निवासी ग्राम बसगावा थाना धानापुर जनपद चंदौली उम्र करीब 32 वर्ष, राजू भारती पुत्र राम जन्म निवासी कोदवरिया बेलार थाना चकिया जनपद चंदौली उम्र 30 वर्ष, मो0 सलीम पुत्र जमालुद्दीन निवासी ग्राम दिलदार नगर थाना दिलदारनगर जिला गाजीपुर हाल पता बेलावर थाना चकिया जनपद चन्दौली उम्र 31 वर्ष, जितेन्द्र प्रताप पुत्र स्व0 सहदेव प्रसाद निवासी माधोपुर थाना धीना जनपद चंदौली उम्र 59 वर्ष, सुरेश पुत्र स्व0 विपतु निवासी सपुर बेवढा थाना धानापुर जनपद चंदौली उम्र 65 वर्ष, सरोज देवी पत्नी राजू भारती निवासी ग्राम कोदवरिया बेलावर थाना चकिया जनपद चंदौली
गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया पुलिस ने बताया कि


अभियुक्तगण शातिर किस्म के हैं जिनके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
गिरफ्तार करने में पुलिस
चौकी प्रभारी उ0नि0 मनीष कुमार सिंह,
हे0का0 सुधीर सिंह
का0 दीपक यादव,
का0 कुलदीप सरोज,
का0 शुभम शर्मा ,
का0 रामसूरत चौहान ,
म0हे0का0 सविता यादव इत्यादि पुलिसकर्मी रहे

Prime Samachar Today

नमस्कार मित्रो मैं prime samachar today चैनल का सीईओ की भूमिका निभा रहा हु

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button