छोड़ो सारे अपने काम- पहले चलो करे मतदान,वोट डालने जाना है-अपना फर्ज निभाना है, स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

सकलडीहा। (प्राइम समाचार टुडे) कंपोजिट विद्यालय डेढ़ावल में स्वीप कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर मतदाता जागरूकता अभियान जनजागरण रैली का निकाली गयी जिसमें विद्यालय के स्काउट बैंड टीम सहित सभी छात्र छात्राओं तथा शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया कार्यक्रम में सर्वप्रथम राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक,जिला स्काउट मास्टर जय प्रकाश रावत व विद्यालय के प्रधानाध्यापक मदन राम शर्मा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

रैली में मुख्य रूप से विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने मतदाताओं को जागरूक करने वाले हर्षनाद छोड़ो सारे अपने काम- पहले चलो करे मतदान,वोट डालने जाना है-अपना फर्ज निभाना है,जब भी वोट डालने जाएं-अपना पहचान पत्र साथ में लाएं,गांव पूरवा खेत खलिहान-सब कहते करो मतदान,लोकतंत्र में सब एक समान-मतदान है इसकी पहचान आदि नारा लगाते हुए रैली विद्यालय से काली माता मंदिर सहित गांव भ्रमण करते हुए पुलिस चौकी तिराहा होते हुए पुनः विद्यालय में आकर समाप्त हुई जहां सभी छात्र-छात्राओं को मतदान के प्रति प्रेरित किया गया कि आप सभी अपने घर परिवार समाज में 1 जून 2024 को होने वाले लोकसभा चुनाव में घर से बाहर निकल कर अपने अपने मत का प्रयोग करें। रैली में मुख्य रूप से सत्यभामा देवी,सुनीता मौर्या,रूपेश कुमार सिंह,सुशील पाण्डेय,विकास,पूनम देवी, सुतीक्षण लाल श्रीवास्तव,अनिता श्रीवास्तव सहित विद्यालय के समस्त छात्र छात्रा शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन जय प्रकाश रावत ने किया।