कम प्रतिशत मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर चलाया जा रहा जागरूकता अभियान

कम प्रतिशत मतदान केन्द्रों पर जिला प्रशासन की विशेष पहल जागरूकता अभियान के तहत मतदाताओं को किया जाए जागरूक – डीएम
सकलडीहा (प्राइम समाचार टुडे) जनपद में पिछले चुनाव के नतीजों के आंकड़ों के अनुसार कम प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन विशेष पहल कर मतदाताओं को जागरूक करने में लगा हुआ है इसी क्रम में सहायक निर्वाचन अधिकारी / उप जिलाधिकारी के निर्देश पर पिछले चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भोजापुर के पंचायत भवन पर खण्ड विकास अधिकारी सकलडीहा के. के. सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गई l

बैठक में उपस्थित ग्राम वासियो को मतदान का महत्व बताया गया और उनसे शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की गयी गया l बैठक में खण्ड विकास अधिकारी के. के. सिंह ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हम सभी की भूमिका अहम होनी चाहिए देश के विकास से लेकर गांव का विकास तभी संभव है

जब हम अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करें श्री सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग की तरफ से मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं तथा जानकारी को लेकर डिजिटल माध्यम से विभिन्न साधन मौजूद है

कार्यक्रम के दौरान एडीओ सहकारिता आशीष सिंह, एपीओ मनरेगा अभिनव पाण्डेय, प्रधान प्रतिनिधि आशुतोष सिंह, पंचायत सहायक मोनिका रानी सहित ग्राम पंचायत सदस्य, सफाई कर्मी और ग्राम पंचायत के सम्मानित ग्रामीण जन उपस्थित रहे l संचालन सचिव गणेश अहिर ने किया l



