अंतरराज्यीय आटो लिफ्टर गैंग वाहन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

चोरी के 08 बाइक के साथ ऑटो लिफ्टर 3 सदस्य गिरफ्तार
रात्री चेकिंग के दौरान थाना धानापुर पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता, हत्थे चढ़े 03 ऑटो लिफ्टर जनपद में तथा जनपद के बाहर कई जगह से कर चुके हैं वाहनों की चोरी
👉चोरी किए गए वाहनों का नम्बर प्लेट खोलकर या बदलकर वाहनों को गैर प्रान्त बेचा जाता था
निजी खर्च पूरे के लिये चोरी के वाहनों को गैर प्रान्त ले जाकर औने-पौने दामों में बेचते थे अंतरराज्यीय आटो लिफ्टर गैंग के सदस्य
👉अंतरराज्यीय आटो लिफ्टर गैंग के सदस्य के कब्जे से 01 अवैध तमंचा बरामद

चन्दौली (प्राइम समाचार टुडे) जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश श्री पीयूष मोर्डिया, अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी व डा. ओपी सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी द्वारा दिए गए क्षेत्र में हो रही वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए डा. अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली के पर्यवेक्षण में विशेष अभियान चलाया जा रहा है क्षेत्र में हो रही चोरियों को रोकने के लिए लगातार प्रभावी नियंत्रण को लेकर क्षेत्र में भ्रमण किया जा रहा था की कोतवाल प्रशांत सिंह को मुखबीर खास द्वारा सूचना मिली कि कुछ चोर क्षेत्र में चोरी करने की फिराक में लगे हुए हैं जिस पर तत्परता दिखाते हुए प्रशान्त कुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 रमेश यादव मय टीम द्वारा जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि ग्राम अटौली में उमा यादव के भट्टे के पश्चिम सड़क के किनारे आम के बगीचे में चोरी की मोटरसाईकिले इकठ्ठा करके बिक्री हेतु बिहार ले जाने के लिये तैयारी चल रही है, अगर शीघ्रता किया जाय तो चोरी की मोटरसाईकिल सहित मोटर साईकिल चोर पकड़े जा सकते हैं। मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचकर घेराबन्दी कर बगीचे में खड़े तीन व्यक्तियों को पकड़ लिया गया तथा टार्च की रोशनी में देखा गया तो मौके पर 08 अदद मोटरसाईकिल खड़ी मिली। पुलिस की पूछताछ में चोरों ने बताया कि यह सभी मोटरसाईकिले चोरी की हैं जिन्हें हम तीनों तथा हमारे दो अन्य साथी एक साथ मिलकर विभिन्न स्थानों से चोरी करके हम लोग एक एक कर मोटरसाईकिल गोलू उर्फ अनुपम पाण्डेय के ग्राम अटौली में स्थित घर में जो खाली रहता है उसमें रखे थे, जिसे आज बिहार ले जाने के लिये यहां लाकर एकत्र किये हैं। हमारे दो अन्य साथी मोटरसाईकिल ले जाने के लिये पिकअप का इन्तजाम करने गये हैं। इस सम्बन्ध में पूछने पर सभी ने बताया कि साहब हम लोग पकड़े जाने के डर से तथा धोखा देने के लिये कुछ गाडियों के नम्बर प्लेट बदल दिये हैं तथा कुछ गाड़ियों के नम्बर प्लेट खोलकर हटा दिये हैं। एक एक कर पकड़े गये व्यक्तियों से पूछताछ किया गया तो गोलू उर्फ अनुपम पाण्डेय उपरोक्त ने बताया कि स्प्लेन्डर प्लस रंग काला जिस पर नम्बर प्लेट DL8SCL9730 दिनांक 02.05.2024 को मैंने अपने दोस्त सत्यप्रकाश पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम पिपरी कुशवहां थाना धीना जनपद चन्दौली को बिजली बिल कम लागत पर जमा करने की लालच देकर अपने गांव बुलाया जो अपने दोस्त के साथ उक्त मोटरसाईकिल से आया, जिस मोटरसाईकिल पर हम तीनों लोग बैठकर बिहार गये और मैंने उससे गूगल पे के माध्यम से रूपया दस हजार अपने जानने वाले के दुकान पर मंगवाकर उन्हीं की गाड़ी चुराकर दस हजार रूपये उस दुकान से लेकर निकल लिया था। तथा माह मार्च में आवाजापुर और डेढ़गांवा के बीच में रात्रि के समय हम तथा मेरा साथी (बाल अपचारी द्वितीय) एक साथ डेढ़गांवा से वापस घर की तरफ आ रहे थे कि नीले रंग की अपाचे UP67U9626 जो सड़क के किनारे नहर के पास खड़ी थी धीरे धीरे कुछ दूर तक बिना स्टार्ट किये धक्का देकर आगे बढ़े और स्टार्ट करके चोरी कर लिये थे। बाल अपचारी प्रथम ने पूछने पर बताया कि हीरो स्प्लेन्डर प्लस रंग काला जिस पर नम्बर प्लेट नही है इस गाड़ी को मैंने मार्च महीने में परीक्षा के समय बापू इण्टर कालेज सादात गाजीपुर के पास से चुराया था तथा हीरो स्प्लेन्डर प्लस रंग काला जिस पर नम्बर प्लेट नही है को मैंने गोला सादियाबाद गाजीपुर से अक्टूबर 2023 में चुराया था इसी गाड़ी से मैं अधिकतर चलता हूं। तथा बाल अपचारी द्वितीय ने पूछने पर बताया कि सफेद रंग की टीवीएस अपाचे मोटरसाईकिल को मैंने अस्सी घाट वाराणसी से पिछले महीने के आखिरी में चोरी किया था तथा हीरो सुपर स्प्लेन्डर रंग काला नम्बर प्लेट DL14SJ7297 को मैंने अपने गांव से ही शादी समारोह से रात्रि में चोरी किया था। जिसका वास्तविक नं. UP65DM2014 है जिसे हमने बदल दिया है। शेष दो गाड़ियों के सम्बन्ध में पूछने पर सभी ने बताया कि यह दोनों नीले रंग की अपाचें हमारे दो अन्य साथियों ने चोरी किया था वह कहां से लाये थे यह वही बता सकते हैं हम लोगों को जानकारी नही है। हीरो स्प्लेन्डर प्लस रंग काला जिस पर नम्बर प्लेट नही है चेसिस नं. MBLHAW126LHJ75202 इंजन नं. HA11EYLHJ70356,
हीरो स्प्लेन्डर प्लस रंग काला जिस पर नम्बर प्लेट नही है चेसिसं नं. MBLHAR08XKHA66525 इंजन नं. HA10AGKHAA5523,
टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 रंग सफेद चेसिस नं. MD634BE43K2A11084 इंजन नं. BE4AK26A5158,
स्प्लेन्डर प्लस रंग काला जिस पर नम्बर प्लेट DL8SCL9730 चेसिस नं. MBLHAR072JHL02684 इंजन नं. HA10AGJHL05609,
हीरो सुपर स्प्लेन्डर रंग काला नम्बर प्लेट DL14SJ7297 चेसिस नं. MBLJAW095K9D16059 इंजन नं. JA05EGK9D36935,
अपाचे रंग नीली नम्बर प्लेट UP67 U 9626 जिसका चेचिस नं. MD634BE41H2P32297 इंजन नं. BE4PH2930461,
अपाचे रंग नीला जिस पर नम्बर प्लेट UP62BN0216 चेसिस नं. MD634BE49J2D56103 इंजन नं. BE4DJ2456706,
अपाचे रंग नीला जिसपर नम्बर प्लेट UP67R7011 जिसका चेसिस नं. MD634BE42H2L13519 इंजन नं. BE4LH2512099,
एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
SO प्रशान्त कुमार सिंह – थानाध्यक्ष थाना धानापुर जनपद चन्दौली
उ0नि0 रमेश यादव – चौकी प्रभारी नगंवा थाना धानापुर जनपद चन्दौली
उ0नि0 जयप्रकाश सिंह – थाना धानापुर जनपद चन्दौली
उ0नि0 प्रेमशंकर यादव- थाना धानापुर जनपद चन्दौली
हे0का0 मुरारी कुमार- थाना धानापुर जनपद चन्दौली
हे0का0 नारायन यादव- थाना धानापुर जनपद चन्दौली
हे0का0 परमात्मा पाण्डेय- थाना धानापुर जनपद चन्दौली
का0 अंकुर खरवार – थाना धानापुर जनपद चन्दौली